Wood’s Dispatch-1854
Wood’s Dispatch-1854
१८५४ में प्रेसिडेंट ऑफ बोर्ड ऑफ कंट्रोल Charles Wood के प्रयास द्वारा Wood’s Dispatch लागू हुआ। इससे भारत में शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प और पश्चिमीकरण हुआ, Department of Public Instructions के स्थान पर १८५४ में प्रत्येक प्रांत में लोक शिक्षा विभाग की स्थापना हुई।
- वुड्स डिस्पैच के प्रावधानों के अनुसार,
- आम लोगों के शिक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी, इसमें Down Filtration Theory का विरोध किया गया।
- देश में शिक्षा का माध्यम
- प्राथमिक स्तर पर क्षेत्रीय भाषा ( Vernacular)
- माध्यमिक स्तर पर अर्द्ध अंग्रेजी (Anglo-Vernacular)
- उच्च शिक्षा English में दी जाएगी।
- पहली बार महिला शिक्षा हेतु प्रयास किया गया ।
- सरकारी संस्थानों में धर्मनिरपेक्ष शिक्षा दी जाए ।
- निजी विद्यालयों के लिए Grant –in–Aid की व्यवस्था हो ।
- तीनों प्रेसिडेंसीयों ( बंगाल, मद्रास, मुंबई) में एक–एक यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव किया गया।