Skip to content

William Amherst / विलियम अम्हर्सट

William Amherst / विलियम अम्हर्सट (1823-28):

  • इसके शासनकाल में प्रथम आंग्ल -बर्मा युद्ध (१८२४- २६) हुआ तथा १८२६ में यांडबू की संधि से इसका अंत हुआ।
  • लॉर्ड विलियम अमहर्स्ट पहला Governor था जो मुगल सम्राट अकबर द्वितीय से बराबरी के दर्जे से मिला, इससे पहले His Majesty’s मुगल सम्राट होता था।
  • इसी के शासनकाल में 1824 में बैरकपुर छावनी विद्रोह हुआ।
  • बैरकपुर छावनी विद्रोह का कारण: प्रथम आंग्ल बर्मा युद्ध के समय कम्पनी ने भारतीय सैनिकों को बर्मा जाकर युद्ध करने का आदेश दिया। उस समय बर्मा जाने के लिए परिवहन की कमी थी। अतः कम्पनी द्वारा सैनिकों को समुद्र मार्ग द्वारा बर्मा ले जाने की योजना बनाई गई, जिसके खिलाफ भारतीय सैनिकों ने विद्रोह कर दिया क्योंकि उस समय समुद्र पार करना धर्म के विरुद्ध समझा जाता था।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.