Skip to content

Vellore Mutiny / वेल्लोर म्यूटिनी

Vellore Mutiny / वेल्लोर म्यूटिनी

यह विद्रोह भारतीय सिपाहियों का अंग्रेजों के प्रति बड़े पैमाने पर प्रथम सैन्य विद्रोह था।

कारण: यह विद्रोह धार्मिक कारणों से हुआ था। ईस्ट इण्डिया कंपनी ने सेना के ड्रेस कोड में परिवर्तन कर दिया था, जिसके अनुसार हिंदू अपने ललाट पर तिलक नहीं लगा सकते थे और मुसलमानों के लिए दाढ़ी कटवाना अनिवार्य था, परिणाम स्वरूप कंपनी के भारतीय सैनिकों ने 10 जुलाई 1806 को विद्रोह कर दिया।

इस विद्रोह के समय वेल्लोर मद्रास प्रेसिडेंसी के अंतर्गत आता था और मद्रास प्रेसिडेंसी के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड विलियम बेंटिक थे।

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.