Skip to content

Sugauli ki sandhi / सुगौली की संधि

सुगौली की संधि – १८१६

सन् १८१४ से 1८१६ के बीच EIC और नेपाल राज्य के मध्य ‘आंग्ल–नेपाल युद्ध या गोरखा युद्ध हुआ। इस युद्ध में ब्रिटिशर्स की जीत हुई तथा युद्ध का अंत सुगौली की संधि से 1816 में हुआ।

Sugauli ki sandhi / सुगौली की संधि

सुगौली की संधि के अनुसार-
* गढ़वाल, कुमाऊं, शिमला, रानीखेत और नैनीताल के इलाके ब्रिटिश भारत को प्राप्त हुए।
* नेपाल को अपनी राजधानी में काठमांडू में एक ब्रिटिश रेजिडेंट रखना पड़ा।
* नेपाल ने सिक्किम पर भी अपना अधिकार खो दिया।
NOTE: इसी संधि के कारण वर्तमान में भारत- नेपाल के मध्य कालापानी विवाद चल रहा है।

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.