Sir John Lawrence / सर जॉन लारेंस
Sir John Lawrence / सर जॉन लारेंस (Dec 1864 – 69):
- ब्रिटिश गवर्नमेंट और भूटान के बीच डूअर का युद्ध हुआ जिसका अंत ट्रीटी ऑफ सिंचूला से हुआ।
- पहले आंग्ल–अफगान युद्ध के बाद, अफगान के साथ संबंध में चतुराई पूर्ण निष्क्रियता के सिद्धांत (Masterly Inactivity) का पालन किया तथा तात्कालिक शासक शेर अली से मित्रता की।
- १८६५ में प्रथम समुद्री टेलीग्राफ सेवा India से Europe के बीच प्रारंभ हुई।
- उड़ीसा राजपूताना और बुंदेलखंड के क्षेत्र में भयंकर अकाल पड़ा तथा अकाल आयोग का गठन हुआ।