Skip to content

Robert Clive / रॉबर्ट क्लाइव

Robert Clive / रॉबर्ट क्लाइव-1st Governor general of Bengal

रॉबर्ट क्लाइव का कार्यकाल (1757-60 and 1765-67 )

  • १७४४ में रॉबर्ट क्लाइव East India Company का क्लर्क बन कर भारत आया।
  • १७५१ में उसने EIC को अर्काट विजय (कर्नाटक के शासक चंदा साहब के खिलाफ) दिला दी और भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव डाली।
  • २३जून १७५७ को प्लासी का युद्ध EIC ( सेनापति रॉबर्ट क्लाइव ) और बंगाल के नबाब–सिराजुद्दौला के बीच युद्ध हुआ , युद्ध में EIC की विजय के बाद रॉबर्ट क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बना दिया गया।
  • १७६५ ई ०में राबर्ट क्लाइव ने Society of trade की स्थापना की with monopoly of Trade in Salt, beetle–nut and tobacco to support company officials।
  • इसी के शासनकाल में १७५९में बेदरा का युद्ध (डचों और ब्रिटिशर्स के बीच) इस युद्ध में हार के बाद डचों ने प्रशासन की इच्छा त्याग दी और इंडोनेशिया चले गए।
  • बंगाल में द्वैध शासन की शुरूआत की।
  • इलाहाबाद की दो संधियां की।
  • EIC के कर्मचारियों के निजी व्यापार पर रोक लगा दी।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.