Skip to content

NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer

NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer

NIPUN Bharat November Quiz 7

यह Quiz शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि के लिए दिया जा रहा है | क्या आप इस Quiz को करने के लिए तैयार हैं ?🙌
यदि हाँ, तो आइए नीचे click करें 👇

ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण Quiz 7: नवंबर, 2023 का लिंक: 👉🖱 http://bit.ly/nipunquiz7

1. गणितीय अवधारणा को विकसित करने हेतु ठोस सामग्री का उपयोग क्यों ज़रूरी है ?

(a) बच्चे ठोस सामग्री को अपने दैनिक जीवन से जोड़ कर देख पाते है। ✔
(b) जिससे अवधारणा निर्माण की प्रक्रिया सरल हो जाती है।
(c) बच्चे ठोस सामग्री के साथ बेहतर सीखते हैं जब चित्रों और प्रतीक से अवधारणा पर काम कर चुके होते हैं।
(d) इनमे से कोई भी विकल्प नहीं।

2. कक्षा में गणित पढ़ाते समय बातचीत बच्चों के किन पहलुओं को समझने में मदद करती है।

(a) बच्चो की अवधारणा की समझ कितनी बन रही है।
(b) बच्चे कक्षा में दिए गए निर्देश समझ पा रहे है या नहीं।
(c) बच्चो को किन बिन्दुओ पर सहयोग चाहिए।
(d) ऊपर दिए गए सभी विकल्प सही है। ✔

3. इनमें से कौन-सा बिंदु प्रारंभिक कक्षा में भाषा कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण नहीं है?

(a) डिकोडिंग
(b) समझ के साथ पढ़ना
(c) लिखकर अभिव्यक्ति करना
(d) वर्णमाला को याद करना ✔

4. बच्चों को डिकोडिंग कौशल सीखना क्यों ज़रूरी है ?

(a) डिकोडिंग से बच्चे ध्वनि और उनके प्रतीकों को पहचान व उन्हें जोड़कर उच्चारित करने का कौशल विकसित कर पाएंगे ✔
(b) डिकोडिंग से बच्चे भाषाई कौशल जल्दी सीख सकेंगे
(c) डिकोडिंग बच्चे की घर की भाषा विकसित करने में मदद करेगी
(d) इनमें से कोई भी विकल्प नहीं

5. कक्षा -3 की संदर्शिका में कक्षा 2 की दक्षताओं का पुनरावृति कितने सप्ताह मे किया जा रहा है ?

(a) शुरुआत के 6 सप्ताह में। ✔
(b) सप्ताह 10 में
(c) सप्ताह 20 में
(d) सप्ताह 20 के बाद 

6. गणित में “खोजें और जानें” कार्य करने का निर्देश किस दिवस को देना है ?

(a) अनुदेशात्मक दिवस 4 के अंत में। ✔
(b) अनुदेशात्मक कार्य के दौरान दिवस 2 में
(c) अनुदेशात्मक कार्य के दौरान दिवस 2 के पहले कालांश
(d) आकलन के बाद

7. कक्षा 1,2,3 में भाषा शिक्षण से सम्बन्धित सामग्रियों के उपयोग पर आधारित कुछ कथन दिए गए हैं । इन कथनों पर विचार करते हुए सही विकल्प का चयन करें
1- चित्र चार्ट एवं मौखिक कहानी का उपयोग पहले कालांश में किया जाता है
2- चित्र कहानी पोस्टर का उपयोग केवल कक्षा 2 और 3 में पहले कालांश में में किया जाता है
3- कक्षा 1 में बिगबुक का उपयोग डिकोडिंग कौशल के विकास हेतु किया जाता है
4-पाठ्यपुस्तक के पाठ की गतिविधियाँ केवल कालांश 2 में करवाई जाती हैं

(a) सभी कथन सही हैं
(b) केवल कथन 1 और 2 सही हैं। ✔
(c) केवल कथन 2,3 सही हैं
(d) केवल कथन 2,3,4 सही हैं

8. जिम्मेदारियों के क्रमिक हस्तांतरण के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए उन्हें सही क्रम में लगाएं –
1-बच्चों द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करना
2-शिक्षक द्वारा आदर्श रूप से कार्य करके दिखाना
3- शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा कार्य करना
4- बच्चों और शिक्षक द्वारा मिलकर कार्य करना

(a) 2,4,3,1✔
(b) 4,3,2,1
(c) 2,1,4,3
(d) 1,2,3,4

NIPUN Bharat October Quiz 6

👉🖱 October Quiz 6 का लिंक: https://forms.gle/EJ85VkGx69HtSzdE6

1. अकादमिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 2 और 3 की भाषा की शिक्षण योजना में पुनरावृत्ति के लिए कितने सप्ताह दिए गए हैं ?

(क) 6 सप्ताह
(ख) 15 सप्ताह
(ग) 7 सप्ताह ✔
(घ) 5 सप्ताह

2. नीचे दी गई गतिविधियों को पढ़ाने के तरीके के अनुसार सही क्रम में लगाइए।

(1) बच्चों को संख्याओं का गुणा को 3 -3 लड्डुओं को 5 डब्बों की चित्र मे दर्शाना

(2) बच्चों को गुणा की अवधारणा सिखाने के लिए कंचों या अन्य ठोस वस्तुओं से गुणा का प्रक्रिया को दर्शाना

(3) बच्चों को कहानी के मद्यम से गुणा की शब्द से परिचित कराना
आप एक ही विकल्प चुन सकते हैं।

(क) 123
(ख) 321✔
(ग) 213
(घ) 312

3. भाषा का एक शिक्षक प्रतिदिन तीसरे कालांश के अंतिम 20 मिनट में कुछ बच्चों को वर्ण/शब्द/वाक्य स्तर पर कार्य करने के लिए गतिविधियाँ देते हैं और कुछ बच्चों को किताब/कहानी पढ़ने को देते हैं । शिक्षक कौन सा कार्य कर रहे होते हैं ?

(क) प्रवाहपूर्ण पठन पर कार्य
(ख) रेमेडियल शिक्षण पर कार्य ✔
(ग) पठन अभ्यास पर कार्य
(घ) पुनरावृत्ति पर कार्य

4. लतिका जी बच्चों को भाग की अवधारणा से परिचित कराना चाहती है। वह 24 ब्लॉक को चार – चार ब्लॉक प्रत्येक बच्चे को बाँटने को कहती है और पूछती है की कितने बच्चों को चार – चार ब्लॉक मिल पायें है । फिर उसे बार बार घटाव की प्रक्रिय से बोर्ड पर दिखती है। फिर भाग को विभाजन तथ्यों से विभिन्न उदहराओं के साथ समझती है।

(क) भाग का घटाव से सम्बन्ध
(ख) अलग-अलग प्रक्रियाओं से भाग के सवालों को हल करना ✔
(ग) भाग का गुणा से सम्बन्ध
(घ) भाग का दैनिक जीवन मे महत्व

5. प्रवाहपूर्ण पठन अभ्यास पर प्रतिदिन कक्षा के कितने प्रतिशत बच्चों के साथ कार्य प्रस्तावित है ?

(क) 15 % बच्चों के साथ
(ख) 35% बच्चों के साथ
(ग) 50 % बच्चों के साथ
(घ) 25 % बच्चों के साथ ✔

6. भाषा के शिक्षकों को अपने शैक्षणिक कार्य को ट्रैक करने के लिए शिक्षक संदर्शिका में एक ट्रैकर दिया गया है, इस ट्रैकर में किसी एक दिन के कार्य को कब भरते हैं ?

(क) तीनों कालांशों में शिक्षण कार्य पूरा होने पर ✔
(ख) किन्ही भी दो कालांशों में शिक्षण कार्य पूरा होने पर
(ग) किसी भी एक कालांश में शिक्षण कार्य पूरा होने पर
(घ) सप्ताह में सभी दिवसों के शिक्षण कार्य पूरा होने पर

7. गणित के शिक्षण चक्र के संदर्भ में भाग एक में लिखे शब्दों को भाग 2 के शब्दों से सही क्रम में जोड़िए:

समेकन और आकलनरिमेडियलसाप्ताहिक पुनरावृत्ति अनुदेशात्मक कार्य
दिवस 1- 4
दिवस 5
दिवस 6

8. कक्षा 2 और 3 में भाषा के पहले कालांश में पहले दिन पाठ्य पुस्तक के किसी एक पाठ पर शिक्षण कार्य के चरणों को क्रम से लगाते हुए सही विकल्प का चयन करें
1- पाठ को मौखिक रूप से सुनाना
2- शब्दावली विकास
3-पाठ अभ्यास एवं संबंधित लेखन कार्य
4- पाठ पर समृद्ध चर्चा
5-मार्गदर्शन में पठन

(क) 1,4,2,5,3 ✔
(ख) 4,1,3,5,2
(ग) 1,3,5,2,4
(घ) 3,1,4,5,2

NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer

NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer, NIPUN Bharat Monthly Quiz Answer

Share the knowledge spread the love...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page.