Skip to content

Lucknow pact / लखनऊ पैक्ट

Lucknow pact / लखनऊ पैक्ट

31 दिसंबर 1916 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त सत्र लखनऊ में बुलाया गया। यहां INC अधिवेशन की अध्यक्षता आर० सी० मजूमदार कर रहे थे।

गाँधी जी इस अधिवेशन में उपस्थित थे।

Indian Council Act–1909 के प्रावधान के तहत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल का प्रस्ताव जो कांग्रेस ने पहले अस्वीकार कर दिया था, इस अधिवेशन में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल को स्वीकार कर लिया। इस समझौते के सूत्रधार बाल गंगाधर तिलक (INC) और मोहम्मद अली जिन्ना (Muslim League) थे।

इसी अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल के बीच में भी समझौता हुआ था।

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.