Hello, readers! Here you can know about important events in the tenure of Lord William Bentic. Lord William Bentic / लॉर्ड विलियम बैंटिक
Lord William Bentic / लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828–35):
- लॉर्ड विलियम बैंटिक ने अपने शासनकाल में बहुत से सामाजिक सुधार किए इसलिए इसके शासनकाल को Time of Social Reform कहा जाता हैं। जैसे १८२९ ई ०में नियम –१७ द्वारा सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया और दंडनीय अपराध घोषित किया।
- नरबलि तथा शिशुवध पर प्रतिबंध लगाया।
- ठगी प्रथा के अंत के लिए १८३० में कर्नल स्लीमन की नियुक्ति की।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक 1803 ई० में मद्रास प्रेसिडेंसी के गवर्नर थे, इन्हीं के कार्यकाल में वेल्लोर में प्रथम धार्मिक सैनिक विद्रोह 1806 ई० में हुआ।
- इसके कार्यकाल में Charter Act–1833 पारित हुआ। इसके माध्यम से Governor General of Bengal का पदनाम बदलकर Governor General of India हो गया। इस तरह लॉर्ड विलियम बेंटिक बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल (Last Governor General of Bengal) और भारत का प्रथम गवर्नर जनरल (First Governor General of India) बना।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए योग्यता को सेवा का आधार माना तथा सरकारी सेवाओं में भारतीयों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म किया।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने विभिन्न तरह के Judicial Reform किए।
- लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा गठित प्रांतीय अपीलीय न्यायालयों तथा सर्किट न्यायालयों में काम अधिक बढ़ने के कारण न्यायिक प्रक्रिया का पालन अक्सर देरी और अनिश्चितताओं भरा होता था। इससे निजात पाने के लिए बेंटिक ने ये न्यायलय १८२९ में बंद कर दिए तथा इसके स्थान पर Commissioners of Revenue (राजस्व आयुक्तों) and Commissioners of Circuit (भ्रमणकारी आयुक्तों) को नियुक्त कर दिया। दिल्ली तथा संयुक्त प्रदेश के लिए पृथक सदर दीवानी तथा सदर निजामत अदालत इलाहाबाद में स्थापित की गयी।
- सन् १८३१ से भारतीयों की नियुक्ति जिला न्यायालयों में मुंसिफ (Munsifs) के पद पर होने लगी।
- इसके ही कार्यकाल में मैसूर (1831), कुर्ग (1834) और केंद्रीय कछार (1834) का अधिग्रहण हुआ।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने महाराजा रणजीत सिंह के साथ सर्वकालिक या स्थाई मित्रता की संधि की।
- इसके ही कार्यकाल में 1835 में आगरा प्रेसिडेंसी के नाम से एक नई प्रेसिडेंसी की स्थापना हुई।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने बड़े पैमाने पर शैक्षिक सुधार (Educational Reform) भी किए। बेंटिक के समय में ही भारत में शिक्षा का माध्यम और विषय वस्तु क्या हो, इस पर सलाह देने के लिए लोक शिक्षा समिति गठित की गई। अंततः इस समिति के विधि सदस्य लॉर्ड मैकाले के प्रस्ताव पर बेंटिक ने 1835 ई० में यह स्वीकार किया कि भारत में उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम (English Medium) में दी जाएगी।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा 1935 में कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक ने समाचार पत्रों की प्रति उदार नीति अपनायी। बेंटिक समाचार पत्रों को असंतोष से रक्षा का अभिद्वार मानता था इसलिए अपनी आलोचना के बाबजूद वह समाचारपत्रों की स्वतंत्रता के पक्ष में रहा।