Skip to content

Lord Mayo / लॉर्ड मेयो

Lord Mayo / लॉर्ड मेयो (1869–72):

  • Lord Mayo महारानी विक्टोरिया के पुत्र थे।
  • भारतीय युवराजों को राजनितिक प्रशिक्षण देने के लिए अजमेर (राजस्थान) में मेयो कॉलेज तथा काठियावाड़ (गुजरात) राजकोट कॉलेज की स्थापना हुई।
  • भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण(Statistical Survey of India) की स्थापना हुई।
  • भारत में पहली जनगणना १८७२ में हुई।
  • १८७१ में वित्तीय विकेंद्रीकरण की नीति अपनाई, केंद्र तथा प्रांतों के मध्य राजस्व के बंटवारे की नई प्रणाली का शुभारंभ किया।
  • १८७२ में राजस्व, कृषि एवं वाणिज्य विभाग की स्थापना की।
  • १८७२ में अंडमान द्वीप के दौरे के समय शेर अली अफरीदी नामक एक अफगानी युवक ने चाकू मारकर लॉर्ड मेयो की हत्या कर दी।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.