Lord Mayo / लॉर्ड मेयो
Lord Mayo / लॉर्ड मेयो (1869–72):
- Lord Mayo महारानी विक्टोरिया के पुत्र थे।
- भारतीय युवराजों को राजनितिक प्रशिक्षण देने के लिए अजमेर (राजस्थान) में मेयो कॉलेज तथा काठियावाड़ (गुजरात) राजकोट कॉलेज की स्थापना हुई।
- भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण(Statistical Survey of India) की स्थापना हुई।
- भारत में पहली जनगणना १८७२ में हुई।
- १८७१ में वित्तीय विकेंद्रीकरण की नीति अपनाई, केंद्र तथा प्रांतों के मध्य राजस्व के बंटवारे की नई प्रणाली का शुभारंभ किया।
- १८७२ में राजस्व, कृषि एवं वाणिज्य विभाग की स्थापना की।
- १८७२ में अंडमान द्वीप के दौरे के समय शेर अली अफरीदी नामक एक अफगानी युवक ने चाकू मारकर लॉर्ड मेयो की हत्या कर दी।