Skip to content

Lord Lansdowne / लॉर्ड लैंडसडाउन

Lord Lansdowne / लॉर्ड लैंडसडाउन (1888–94):

  • इनका कार्यकाल मुख्यतः सैन्य, पुलिस और स्थानीय सरकार के सुधार पर केन्द्रित रहा।
  • भारत परिषद अधिनियम–१८९२ पारित हुआ।
  • एचिसन आयोग (Aitchinson Commission– 1887) की सिफारिश के आधार पर सिविल सेवाओं का इंपीरियल (शाही), प्रांतीय तथा अधीनस्थ सेवाओं में विभाजन हुआ।
  • द्वितीय कारखाना अधिनियम–1८९१ पारित हुआ।
द्वितीय कारखाना अधिनियम–1८९१ : इसके प्रमुख प्रावधान थे,
(1) बच्चों के लिए कारखाने में काम करने की न्यूनतम उम्र 9 वर्ष कर दी गई तथा काम के घंटे 8 घंटे प्रतिदिन
(2) महिलाओं से ज्यादा काम लेने पर प्रतिबंध काम के घंटे 11 घंटे प्रतिदिन
(3) साप्ताहिक अवकाश की घोषणा हुई।
  • एक पारसी समाज सुधारक बी० एम० मालाबारी के प्रयास से Age of Consent Act 1891/ Act X of 1891 पारित हुआ जिसमें लड़कियों की शादी के लिए उम्र 10 वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष कर दी गई।
  • भारत ( वर्तमान में POK ) और अफगानिस्तान के बीच सीमा रेखा के निर्धारण के लिए १८९३ में डूरंड आयोग की स्थापना हुई। अमीर अब्दुर रहमान खान (अफगानिस्तान शासक) और सर मोर्टिमर डूरंड (ब्रिटिश सिविल सर्वेंट और डूरंड आयोग के अध्यक्ष) ने डूरंड रेखा का निर्धारण किया जो तत्कालीन भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा थी।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.