Skip to content

Lord Elgin–ll / लॉर्ड एलगिन द्वितीय

Lord Elgin–ll / लॉर्ड एलगिन द्वितीय (1894–99):

  • इनके कार्यकाल में १८९५ में भयंकर अकाल पड़ा, जिसमें करीब 1 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई। इसकी जाँच के लिए लायल अकाल आयोग का गठन किया गया।
  • १८९७ में पुणे और मुंबई प्रेसिडेंसी में भयंकर प्लेग फैला, पूना के चापेकर बंधुओं ने प्लेग कमिश्नर W. C. Rand एवं एक अन्य अंग्रेज अधिकारी Lieutenant Amherst की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • लॉर्ड एलगिन का कथन था “भारत को तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा”
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.