Lord Dufferin / लॉर्ड डफरिन
Lord Dufferin / लॉर्ड डफरिन (1984–88):
- २८ दिसंबर १८८५ को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई।
- बंगाल कृषक अधिनियम–१८८५ (Bengal Tenancy Act), अवध कृषक अधिनियम तथा पंजाब कृषक अधिनियम पारित किए गए।
- १८८५ में इंपीरियल सर्विस कॉर्प्स की स्थापना की जिसमें उच्च पदों पर भारतीय आसीन थे। यह ‘Indian Army’ की स्थापना की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था।
- तृतीय आंग्ल–बर्मा युद्ध (1885–86) हुआ, उत्तरी बर्मा को भारत में मिलाया गया। अब पूरा बर्मा अंग्रेजों के कब्जे में था और इस तरह कोनबाउंग (Konbaung Dynasty) राजवंश का अंत हुआ।