Skip to content

Lord Dufferin / लॉर्ड डफरिन

Lord Dufferin / लॉर्ड डफरिन (1984–88):

  • २८ दिसंबर १८८५ को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई।
  • बंगाल कृषक अधिनियम–१८८५ (Bengal Tenancy Act), अवध कृषक अधिनियम तथा पंजाब कृषक अधिनियम पारित किए गए।
  • १८८५ में इंपीरियल सर्विस कॉर्प्स की स्थापना की जिसमें उच्च पदों पर भारतीय आसीन थे। यह ‘Indian Army’ की स्थापना की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था
  • तृतीय आंग्ल–बर्मा युद्ध (1885–86) हुआ, उत्तरी बर्मा को भारत में मिलाया गया। अब पूरा बर्मा अंग्रेजों के कब्जे में था और इस तरह कोनबाउंग (Konbaung Dynasty) राजवंश का अंत हुआ।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.