Skip to content

Lord Chelmsford / लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Lord Chelmsford / लॉर्ड चेम्सफोर्ड (April 1916- April 21)

लॉर्ड चेम्सफोर्ड के कार्यकाल में होने वाली प्रमुख घटनाएं–

  • इसी के कार्यकाल में बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट द्वारा पृथक–पृथक Home Rule League की स्थापना हुई,
  • ५ जुलाई १९१६ को डॉ० धोंडो केशव कर्वे (D. K. Karve) द्वारा पुणे में एक महिला विश्वविद्यालय (श्रीमती नत्थीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विश्वविद्यालय) की स्थापना हुई।
  • ३१ दिसंबर १९१६ को लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ पैक्ट ( लखनऊ समझौता ) हुआ।
  • नवंबर १९१७ में लॉर्ड मांटेग्यू भारत आए और यहां तत्कालीन वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड से विचार विमर्श करने के बाद १९१९ में मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट जारी किया।
  • ‘मांटेग्यू घोषणा’ और ‘मांटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट’ के आधार पर भारत सरकार अधिनियम–१९१९ बना
  • 1917 में ब्रिटिश जज सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता में रॉलेट कमेटी का गठन किया गया जिसकी सिफारिशों के आधार पर Rowlatt Act–1919 पारित हुआ, जिसका सरकारी नाम अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम–१९१९ ( The Anarchial and Revolutionary Crime Act–1919) था। रॉलेट एक्ट का उद्देश्य भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलनों को कुचलना था।
  • २४ फरवरी १९१९ को मुंबई में गाँधी जी द्वारा एक सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में यह निर्णय लिया गया कि रॉलेट एक्ट का विरोध ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’ के मार्ग पर चलकर किया जाएगा। यह आंदोलन गाँधी जी द्वारा किया गया राष्ट्रीय स्तर का प्रथम आंदोलन था।
  • मार्च १९१९ में अली बंधुओं द्वारा खिलाफत आंदोलन की शुरुआत हुई। जिसके समर्थन में गाँधी जी ने १ अगस्त १९२० को कोलकाता के टाउन हॉल से असहयोग आंदोलन की शुरुआत की इस आंदोलन को तिलक नहीं देख सके, क्योंकि १ अगस्त १९२० को ही तिलक की मृत्यु हो गई थी।
  • १३ अप्रैल १९१९ को पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ।
  • S. P. Sinha बिहार और उड़ीसा प्रांत के प्रथम गवर्नर जनरल बने। उस समय किसी भी प्रांत के गवर्नर जनरल बनने वाले वे प्रथम भारतीय थे।
  • १९२० में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( पूर्ववर्ती संस्थान मोमडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज ) की स्थापना हुई।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.