Skip to content

Hello, readers! Here you can learn about Lee Commission. It play a very important role in today’s Union Public Service Commission.

Lee Commission

  • १९२३ में लॉर्ड विस्काउंट ली की अध्यक्षता में Lee Commission का गठन हुआ।ली कमीशन 1924 में अपनी रिपोर्ट ब्रिटिश सरकार सौंपी। ली कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटिश सरकार ने 1926 में सर रॉस बार्कर की अध्यक्षता में एक ‘केंद्रीय लोक सेवा आयोग’ का गठन किया।
  • ली कमीशन ने प्रांतीय लोक सेवा आयोगों के स्‍थापना के बारें में कोई विचार नहीं दिया।

उद्देश्य:

ली कमीशन का गठन पब्लिक सर्विस कमीशन में सुधार ( जाति संरचना पर विचार करने के लिए ) हेतु किया गया था।

प्रमुख प्रावधान-

  • लोक सेवाओं में ब्रिटिश और भारतीय लोक सेवकों की नियुक्ति समान अनुपात में होना चाहिए।
  • गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919 के प्रावधान के अनुसार केंद्र में एक लोक सेवा आयोग का गठन किया जाना चाहिए।
Other important facts:
  • गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट–1935 के लागू होने के बाद ‘केंद्रीय लोक सेवा आयोग’ का नाम ‘संघीय लोक सेवा आयोग’ कर दिया गया।
  • 26 जनवरी 1950 को ‘संघीय लोक सेवा आयोग’ का नाम बदलकर ‘संघ लोक सेवा आयोग’(UPSC)। वर्तमान का UPSC का स्वरूप ली कमीशन की ही देन है।
Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.