Kon ke prakar / Types of angle
कोण (Angle)
- दो किरणों के मध्य के झुकाव को कोण कहते हैं।
- कोण को बनाने वाली दोनों किरण उसकी भुजाएँ (Arms or sides) कहलाती हैं।
- उभयनिष्ठ प्रारंभिक बिंदु कोण का शीर्ष (Vertex) कहलाता है।
- दिए गए चित्र में OP और OQ दो किरण हैं, जिनमें O उभयनिष्ठ बिंदु है। इन दोनों किरणों के बीच के झुकाव को ही कोण कहते हैं। यहां बिंदु O को कोण का शीर्ष तथा किरण OP और किरण OQ कोण की भुजाएँ कहते हैं। दिए गए कोण को हम POQ से नामांकित करते हैं। शीर्ष कोण हमेशा मध्य में होता है।
कोण का मापन (Measurement of Angle):
- कोण मापने के लिए हम जिस उपकरण का प्रयोग करते हैं उसे चाँदा (Protractor) कहते हैं।
- चाँदा आकार में अर्धवृत्त की तरह होता है इसमें दाएं से बाएं तथा बाएं से दाएं बराबर दूरी पर 0 से 180 तक के निशान बने होते हैं, इस तरह चाँदा 180 बराबर भागों में विभाजित होता है। प्रत्येक छोटा भाग 1 अंश (1o = 1 डिग्री = अंश ) का होता है। चाँदा से एक बार में हम अधिकतम 180 डिग्री का कोण माप सकते हैं।
- कोण की माप को हम अंश (Degree) में व्यक्त करते हैं।
Table of Contents
कोण के प्रकार (Types of Angle)
1. शून्य अंश कोण (Zero degree Angle):
जब दो किरणों के मध्य कोई झुकाव न हो या दोनों किरणें एक दुसरे पर एक ही दिशा में पड़ी हुई हो तो उनके मध्य का कोण शून्य अंश होता है।
2. न्यून कोण (Acute Angle):
वह कोण जो शून्य अंश से बड़ा तथा 90 डिग्री से छोटा हो उसे न्यूनकोण कहते हैं।
3. समकोण (Right Angle):
जब दो किरणों के बीच का झुकाव 90 अंश हो तो उसे समकोण कहते हैं।
4. अधिक कोण (Obtuse Angle):
वह कोण जो समकोण से बड़ा तथा 180 अंश से छोटा हो उसे अधिक कोण कहते हैं।
5. ऋजुकोण (Straight Angle):
वह कोण जो 180 अंश का होता है उसे कहते हैं।
6. वृहत कोण :
वह कोण जो 180 अंश से बड़ा तथा 360 अंश से छोटा हो उसे वृहत कोण कहते हैं।
7. सम्पूर्ण कोण:
वह कोण जो 360 अंश का होता है उसे संपूर्ण कोण कहते हैं।
8. पूरक कोण (Complementary Angle):
यदि दो कोणों की माप का योग 90 अंश हो तो उन्हें पूरक कोण कहा जाता है।
9. संपूरक कोण (Supplementary Angle):
यदि दो कोणों की माप का योग 180 अंश हो तो उन्हें संपूरक कोण कहा जाता है।
10. आसन्न कोण (Adjacent Angles):
ऐसे दो कोणों का युग्म जिनमें कोई एक भुजा उभयनिष्ठ (common) होती है, आसन्न कोण कहलाते हैं।
कोण क्या होता है?
दो किरणों के मध्य के झुकाव को कोण कहते हैं।
MY YouTube Channel Link : 👉🖱 https://www.youtube.com/channel/UCGpC7nWE0-bBv9I53MM8qjQ
त्रिभुज Triangle
तीन भुजाओं से घिरी आकृति को त्रिभुज कहते हैं। चित्र में दी गई आकृति एक त्रिभुज है इसे हम 🔺ABC के नाम से प्रदर्शित करते हैं। त्रिभुज के अंदर के भाग को हम अंतः क्षेत्र तथा बाहर के भाग को हम बाह्य क्षेत्र कहते हैं।
Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle, Kon ke prakar / Types of angle