अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार – 2022
हिंदी की उपन्यासकार और कवयित्री गीतांजलि श्री को उनके उपन्यास ‘रेत समाधि’ के लिए मिला बुकर पुरस्कार। इसी के साथ गीतांजलि श्री हिंदी भाषा के किसी उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार हासिल करने वाली प्रथम भारतीय बन गई है। प्रसिद्ध अनुवादक डेजी रॉकवेल ने इस उपन्यास का ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ के नाम से इंग्लिश में अनुवाद किया था।
गीतांजलि श्री का संबंध उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से है।
अन्य उपन्यास – माई, हमारा शहर उस बरस, तिरोहित, खाली जगह।
Other important topics from Current Affairs
चर्चा में — निखत ज़रीन (Nikhat Zareen)
Most important current affairs for UPPCS from June 2021- May 2022