Skip to content
Easy 1 Puzzle for primary students
Easy 1 Puzzle for primary students

Easy 1 Puzzle for primary students

  1. एक हवाई जहाज एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए 1 घंटा 20 मिनट का समय लेता है। जबकि वापस आने के लिए 80 मिनट का समय लेता है। इस विषय में आप क्या तर्क देना चाहेंगे ?
  2. ₹100 के खुल्ले करें। उसमें ₹10 का नोट ना हो और नोट स़िर्फ 10 होना चाहिए। कैसे करेंगे, बताएँ ?
  3. रवि के पास टोकरी में कुछ अंडे हैं। उसकी माँ ने पूछा कि बेटे, ” यह कितने अंडे हैं ” ? रवि ने जवाब दिया, ” अगर मैं इन अंडों को दो की जोड़ी में गिनूँ तो 1 बचेगा, अगर तीन की जोड़ी में गिनूँ तो भी एक बचेगा, अगर चार की जोड़ी में गिनूँ तो भी एक बजेगा लेकिन अगर पाँच की जोड़ी में गिनूँ तो कोई नहीं बचेगा। ” क्या आप रवि की माँ की मदद कर सकते हैं यह जानने में की कुल कितने अंडे हैं?
  4. तीन बिल्लियां एक साथ रहती हैं। सबकी अलग-अलग आवाज़ होती है। पहली की म्याऊं म्याऊं, दूसरी की म्याऊं म्याऊं और तीसरी की म्याऊं म्याऊं। तो तीनों की एक साथ की आवाज़ क्या होगी?
  5. आज रुपानी डेढ़ किलोमीटर और शालू साढ़े तीन किलोमीटर दौड़ी। बताएँ, कौन कितना अधिक किलोमीटर तक दौड़ी ?
  6. अपने मन में कोई संख्या सोचिए। अब सोची गई संख्या को दो गुना कर दीजिए। परिणाम में 10 जोड़कर 2 से भाग कर दीजिए। अब जो भी परिणाम आए, उसमें सोची गई संख्या को घटा दीजिए। अब परिणाम में आपको 5 मिलेगा । करके देखिए औरबताएँ कि ऐसा क्यों हुआ ?
  7. मोनू की लंबाई मेरी लंबाई से तीन फुट अधिक है। यदि मेरी लंबाई ढाई फुट है तो मोनू की लंबाई कितनी है ?
  8. एक बच्चा अपने घर से 2:30 बजे खेलने निकला और 4:30 बजे घर वापस आया। बताएँ वह कितने घंटे घर से बाहर रहा ?
  9. रुबीना के बेटे की आयु मेरी बेटी की आयु से आधी है। यदि मेरी बेटी की आयु 12 साल है तो बताएँ कि रुबीना के बेटे की आयु क्या होगी ?
  10. हिना लड्डू ख़रीदना चाहती है। यदि 1 किलोग्राम लड्डू की कीमत ₹200 है तो बताएँ, हिना दुकानदार को डेढ़ किलोग्राम लड्डू के लिए कितने रुपए देगी ?
  11. मैं तीन अंकों वाली एक संख्या हूँ। मेरा दोगुना हज़ार से ज्यादा है। मेरी इकाई का अंक सैकड़े के अंक से बड़ा है लेकिन दहाई के अंक से छोटा है। मेरी दहाई का अंक सम संख्या है। बताएँ, मैं कौन-सी संख्या हूँ ?
  12. साहिल के पास जितने रुपए हैं, मोनी के पास उसका एक चौथाई रुपए हैं। यदि साहिल के पास 12₹ हों तो बताएँ कि मोनी के पास कितने रुपए होंगे ?
  13. आज माँ ने 24 रोटीयाँ बनाई है। मैंने सभी रोटियों का 1/4 हिस्सा खा लिया। बताएँ, मैंने कितनी रोटियां खाईं ?
  14. 50 मीटर लंबी एक सड़क के दोनों किनारों पर हर 10 मीटर की दूरी पर पौधे लगाने हैं। बताएँ, कुल कितने पौधों की जरूरत होगी ?
  15. मोहसिन के पास 56 सेंटीमीटर रिबन है। मेरे पास उसका तीन चौथाई रिबन है। बताएँ, मेरे पास कितना रिबन है ?
  16. नीचे दी गई पहेलियों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा, पता लगाएँ।
Easy 1 Puzzle for primary students
Easy 1 Puzzle for primary students
Easy 1 Puzzle for primary students
Easy 1 Puzzle for primary students

उत्तर: म्याऊं म्याऊं

NILP Survey Kaise Kare

Easy 1 Puzzle for primary students

Easy 1 Puzzle for primary students

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.