Delhi Conspiracy Case / Delhi shadyantra case / Delhi-Lahore Conspiracy Case
Delhi Conspiracy Case / दिल्ली षडयंत्र केस
२३ दिसंबर १९१२ को जब लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय की शोभा यात्रा दिल्ली में निकाली जा रही थी उसी समय उनके जुलूस पर बम फेंका गया। इस बम कांड में कुल १३ लोगों को अभियुक्त बनाया गया जिसमें रासबिहारी बोस, मास्टर अमीर चंद, दीनानाथ, भाई बालमुकुंद, बसंत कुमार विश्वास, अवध बिहारी, बलराज भैला आदि शामिल थे।
इस बम कांड की योजना रासबिहारी बोस ने बनाई थी। इसमें शामिल ४ लोगों बसंत कुमार विश्वास, भाई बालमुकुंद, अवध बिहारी तथा मास्टर अमीरचंद को दिल्ली सेंट्रल जेल में ११ मई १९१५ को फाँसी दे दी गई। दीनानाथ सरकारी गवाह बन गए। फाँसी की सजा से बचने के लिए रासबिहारी बोस जापान चले गए, वहाँ १९४२ में आजाद हिंद फौज के गठन में प्रमुख भूमिका निभायी।