BASIC COMPUTER
Table of Contents
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कंप्यूट ( Compute ) शब्द से हुई है। जिसका अर्थ होता है – गणना करना । कंप्यूट ( Compute ) शब्द से कंप्यूटर ( Computer ) अर्थात् गणना करने वाला। COMPUTER को हिंदी में संगणक कहते है।
आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ईo में हुई,चार्ल्स बेबेज को FATHER OF COMPUTER कहा जाता है।
कंप्यूटर एक ELECTRONIC DATA PROCESSING DEVICE है, जो DATA को ACCEPT करता है, उसे PROCESS करता है, और हमारी आवश्यकतानुसार अनुसार OUTPUT देता है।।
KEYBORD, MOUSE इनपुट डिवाइस हैI
COMPUTER के दो मुख्य भाग होते हैं (1) HARDWARE (2) SOFTWARE
(1) HARDWARE: कंप्यूटर के ऐसे parts (भाग) जिन्हें हम physically touch (छूना) कर सकते है HARDWARE कहलाते हैं।, कंप्यूटर HARDWARE में तीन मुख्य कंपोनेंट्स होते हैं –(1) Input/Output (I/O) Unit (2) Central Processing Unit (CPU) (3) Memory Unit
(2) SOFTWARE: Computer software प्रोग्राम होते है जिनको हम भौतिक रुप से छू नहीं सकते , लेकिन GUI(Graphical User Interface) के माध्यम से देख सकते हैं। COMPUTER इसकी सहायता से ही चलता है ।
- कंप्यूटर की पीढ़ियां ( Generations of computer ):
- Computer First Generation ( प्रथम पीढ़ी 1942-1956 ) – पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में वैक्यूम ट्यूब का एवं डेटा भंडारण के लिए चुंबकीय ड्रम का इस्तेमाल किया गया
- Computer Second Generation ( दूसरी पीढ़ी 1956-1965 ) – दूसरी पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था
- Computer Third Generation ( तीसरी पीढ़ी 1965-1975 ) – तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का इस्तेमाल किया गया था Computer Fourth generation ( चतुर्थ पीढ़ी 1975-1988 ) – इस पीढ़ी में माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत हुई जिनमें हजारों IC, एकल चिप ( एक सिलिकॉन चिप ) पर निर्मित की जा सकती थी इसमें बड़े पैमाने पर एकीकृत सर्किट वी एल एस आई (VLSI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया ।
- Computer Fifth generation ( पंचम पीढ़ी 1988 -present ) – इस पीढ़ी में एक नई तकनीक उभरकर आई, जिसे अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन कहा जाता है इसके अंतर्गत माइक्रो प्रोसेसर चिप में 1000000 तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को शामिल किया गया था इस पीढ़ी में कृत्रिम बुद्धि ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) की अवधारणा वॉइस रिकग्निशन मोबाइल संचार सैटेलाइट सिग्नल डाटा प्रोसेसिंग को आरंभ किया गया।
- लैंग्वेज प्रोसेसर्स (Language Processors) : कम्प्यूटर केवल मशीनी भाषा (Machine Language) समझता है जो कि दो अंकों (0 और 1) पर आधारित होती है, लेकिन प्रोग्रामर मशीनी भाषा में प्रोग्राम लिखने में असमर्थ होता है, प्रोग्रामर की भाषा उच्च-स्तरीय भाषा होती है। ये भाषा प्रोसेसर (Language Processor) उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में और मशीनी भाषा को उच्च-स्तरीय भाषा में अनुवाद करते हैं । तीन प्रकार के भाषा प्रोसेसर (Language Processors) हैं :
- अनुवादक (Assembler) : वह प्रोग्राम जो कि असेम्बली भाषा (An intermediate language between machine level language and high level language) के प्रोग्रामों का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, अनुवादक कहलाता है ।
- इन्टरप्रेटर (Interpreter) : वह प्रोग्राम जो उच्च-स्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, इन्टरप्रेटर कहलाता है । यह एक के बाद एक लाइन का अनुवाद करता है इसलिए प्रत्येक वाक्य में होने वाली त्रुटियों को मॉनीटर पर एक के बाद एक करके दिखता है । यहाँ पर त्रुटियों को ढूँढना और उन्हें दूर करना बहुत आसान होता है । कई बार तो हम गलती का तभी पता लगा लेते हैं जब हम कम्प्यूटर पर निर्देश टाइप करते हैं ।
- कम्पाइलर (Compiler) : यह उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा (0 और 1) में परिवर्तित करता है । जब प्रोग्राम पूर्ण रूप से कम्प्यूटर में डाल दिया जाता है तब यह पूरे प्रोग्राम को एक ही बार में अनुवाद कर देता है । इससे शीघ्रता से पूरा प्रोग्राम मशीनी भाषा में अनुवादित हो जाता है और यदि इसमें कुछ त्रुटियाँ हैं, वे एक ही समय में स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं । जब सभी त्रुटियाँ दूर कर दी जाती हैं तो उस प्रोग्राम को फिर से अनुवादित किया जाता है।
कंप्यूटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- इंटरनेट का पूरा नाम हैं- International Network
- www में किस प्रोटोकाॅल का प्रयोग किया जाता हैं- HTTP
- भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995
- कौन उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है? – LAN
- कौन-सी भाषा, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है? – अनुपम
- टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वाइण्ट को क्या कहते हैं? – कर्सर
- कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
- डांटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक (Unit) क्या है? – बिट प्रति सेकण्ड
- डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है? – प्रिन्टर
- किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
- दस लाख बाइट्स लगभग किसके बराबर होती है? – मेगाबाइट्स
- एम.बी. (MB) किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – मेगा बाइट्स के लिए
- पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था? – जीरॉक्स
- किस programming language को ट्रान्सलेट की जरुरत नहीं होती है , जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है – मशीनी भाषा (Machinery Language)
- Computer Language :
- जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए क्या प्रयोग किया जाता है? – FORTRAN
- प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
- BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है? – प्रांरम्भ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
- BASIC की फूल फॉर्म क्या है? – Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code
- C, BASIC, COBOL और Java जिस language के उदाहरण है? उसे क्या कहते है? – High Level Language
- FORTAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है? – BASIC
- अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा कौनसी है? – COBOL
- WWW (WORLD WIDE WEB) के आविष्कारक टिम बर्नर्स ली है
- वेबसाइटों websites के मेनपेज को क्या कहते है? – होमपेज (HOME PAGE)
- Website किसका collection है ? – Web Pages
- Excel spreadsheet का extension क्या है? – .XLS
- वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – .doc
- Excel work book संग्रह है ? – Work sheet
- ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
- स्प्रेडशीट (Spreadsheet) में जिस प्वाइंट पर कॉलम (Column) और रो (Row) इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल (Cell)
- अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं? – माइक्रो कम्प्यूटर
- आई.सी.चिप (IC Chip) को किस पदार्थ द्वारा निर्मित किया जाता है? – सेमीकण्डक्टर से
- CD-ROM क्या है? – मैग्नेटिक मेमोरी
- ENIAC क्या था? – एक इलेक्टॉनिक्स कम्प्यूटर
- यूसर के बारे मे सूचना संग्रहित करने वाली file क्या कहलाती है? – Cookies
- ACPI की फूल फॉर्म क्या है? – Advance Configuration Power Interface
- API की फूल फॉर्म क्या है? – Application Programming Interface
- BIOS की फूल फॉर्म क्या है? – Basic Input Output System
- FTP की फूल फॉर्म क्या है? – File Transfer Protocol
- GUI की फूल फॉर्म क्या है? – Graphics User Interface
- HTTP की फूल फॉर्म क्या है? – Hyper Text Transfer Protocol
- एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम क्या है? – स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
- CAD का अर्थ क्या है? – Computer Added Design
- E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
- Oracle क्या है? – Database software
- वह बिंदु जिस पर डेटा कम्प्यूट मे प्रवेश करता है या निकलता है व क्या कहलाता है? – Terminal (टर्मिनल)
- Linux एक उदाहरण है? – Open Source software
- CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्युटर components की गतिविधियो को कोडिनेट करता है। – Control Unit
- ALU का पूरा नाम क्या है? – Arithmetic Logic Unit
- Soft copy एक आउटपुट है , तो hard copy क्या है? – Printed output
- किसी कंप्यूटर को चालू करने के लिए निर्देश कहां सुरक्षित रहते हैं? – रोम (ROM)
- सेलरोन, पेंटियम और कोरक्रम किसके प्रारूप है? – कंप्यूटर प्रोसेसर के
- ऐसी युक्ती जो आंकड़ों को आवेगों में परिवर्तित करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कंप्यूटर को और कंप्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन से संप्रेषित करती है, वह है? – मोडेम (MODEM)
- एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
- फाइबर ऑप्टिकल केबिल का व्यास किस यूनिट में मापा जाता है? – माइक्रान्स (Microns)
- कंप्यूटर वायरस साधारणतया स्वयं को दूसरे कंप्यूटर के प्रोग्राम से अटैच कर लेता है, यह प्रोग्राम जाना जाता है? – होस्ट प्रोग्राम के रूप में
- हार्ड डिस्क (चुम्बकीय डिस्क) दोनों तरफ से कोटेड होती है? – मैग्नेटिक मेटालिक ऑक्साइड (आयरन ऑक्साइड) से
- एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
- इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
- वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
- विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
- वे वर्ड्स ( Words ) जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वर्ड्स
- एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
- डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
- बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
- स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
- वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब (www) पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
- इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग
- ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
- स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
- जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम (Spam)
- ई-कॉमर्स (e-commerce) के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय / इंटरनेट पर बिजनेस करना
- वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग (Editing)
- डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी ( आउटपुट) तैयार करना
- प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
- माइक्रोप्रोसेसर युक्त कंप्यूटर किस पीढ़ी के कंप्यूटर है? – चतुर्थ पीढ़ी
- इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी स्टोरेज
- सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
- डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग (Formatting)
- रैम (RAM) वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
- प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी (ROM) में प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
- वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
- कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को
- नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
- परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
- टास्कबार (Taskbar) स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
- URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
- फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई–मेल (electronic mail)
- MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
- OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
- बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
- ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
- ASCII का पूरा रुप क्या होता है? – American Standard Code for Information
- भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है ? – तलाश
- भारत के किस शहर को सिलिकॉन वैली कहा जाता है ? – बैंगलोर
- इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अख़बार कौन सा है ? – द हिन्दू
- ‘सूचना राजपथ’ से तात्पर्य हैं- इंटरनेट से
- वेब-पेज किसी शब्द पर क्लिक करने से दूसरे वेब पेज के खोलने की क्रिया को कहते हैं- हाइपरलिंक (Hyperlink)
- भारत में इंटरनेट की सेवायें सर्वप्रथम किसके द्वारा उपलब्ध हुई थी – VSNL के द्वारा
कंप्यूटर क्या है ? (What is computer?)
उत्तर : कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र है। जो कि उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर सूचना प्रदान करता है।
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई है ? (How term computer is originated?)
उत्तर : कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कंप्यूट ( Compute ) शब्द से हुई है। जिसका अर्थ होता है – गणना करना । कंप्यूट ( Compute ) शब्द से कंप्यूटर ( Computer ) अर्थात् गणना करने वाला।
कंप्यूटर को हिन्दी में क्या कहते हैं ? (What is Hindi of computer?)
उत्तर : कंप्यूटर को हिन्दी में संगणक कहा जाता है।
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ? (There are how many types of computer?)
उत्तर : कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं –
1. डिजिटल
2. एनालॉग
3. हाइब्रिड
हार्डवेयर क्या होते हैं ? (What is hardware?)
उत्तर -: कंप्यूटर की भौतिक संरचना में शामिल सारे संयंत्र और उपकरण हार्डवेयर कहलाते हैं।
सॉफ्टवेयर क्या होते हैं ? (What is software?)
उत्तर -: सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर को संचालन के लिए निर्देश देते हैं। ये हार्डवेयर को बताते हैं कि क्या करना है? कैसे करना है ?
स्टैंडर्ड की – बोर्ड (Key board) में फंक्शन कुंजी ( function key ) की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर : 12
स्टैंडर्ड की बोर्ड में कितनी कुंजियां होती हैं ?
उत्तर : 101
www के आविष्कारक कौन हैं ? (Who invented world wide web ?)
उत्तर : टिम बर्नर्स ली
IC ( Integrated Circuit ) Chips किस से बनती है ?
उत्तर : सिलिकॉन
आई सी चिप का विकास किसने किया ?
उत्तर : जे. एस. किल्बी
सबसे तेज गति का प्रिंटर कौन सा है ?
उत्तर : लेजर प्रिंटर
बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
उत्तर : बाइनरी नंबर प्रणाली में 0 और 1 अंक होते हैं।
कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
उत्तर : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट (bit) है ।
1 बाइट (byte) में कितने बिट (bit) होते हैं?
उत्तर -: 1 बाइट में 8 बिट होते हैं ।
1 किलो बाइट में कितने बाइट होते हैं ?
उत्तर -: 1 किलो बाइट में 1024 बाइट होते हैं।
1 मेगा बाइट में कितने किलो बाइट होते हैं ?
उत्तर -: 1 मेगा बाइट में 1024 किलो बाइट होते हैं।
1 गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं ?
उत्तर -: 1 गीगा बाइट में 1024 मेगा बाइट होते हैं।
विश्व के सबसे पहले डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या था ?
उत्तर -: विश्व के पहले कंप्यूटर का नाम इनियेक ( ENIAC / Electronic Numerical Integrator And Computer ) था।
भारत में विकसित, भारत के पहले सुपर कंप्यूटर ‘परम’ का विकास किस संस्था ने किया है ?
उत्तर -: भारत के परम नामक सुपर कंप्यूटर का विकास पुणे स्थित सी – डेक (C-DAC) नामक संस्था ने किया है।
4 basic Conservation Law Additive nature of charge Applications of concept of Accuracy and Precision Applications of Dimensional Analysis Class 5 Maths Combination of Error Conservation of charge Constant Error Detection and measurement of charge: Gold-leaf electroscope Determine the value of the Planck's constant Difference between Accuracy and Precision Ecological Pyramid Electric Charge Electromagnetic Spectrum Electron Emission Electrostatics EM Waves Test Paper Examples of Force in Daily Life Fundamental Forces in Nature Graph between momentum and velocity Hindi grammar Hindi Vyakaran Notes Inertia Instrumental Error Least Count Error Levels of Organization in Ecology limitations of dimensional analysis Measurement of Errors Momentum Nitrogen Fixation Physics Principle of Homogeneity Properties of Electric Charge Quantization of charge quiz Reductionism Relation between Kinetic energy and momentum RO/ARO Hindi Vyakaran Syllabus Systematic Errors Transverse Nature of Electromagnetic Waves Types of Error Unification UP Special GK पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर्यावरण के घटक (Components of Environment)
BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER
BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER , BASIC COMPUTER