Skip to content

बाल कविताएं (Bal Kavitaye)

FLN Kavitayen – एफएलएन कविताएं

गोल – गोल

सारी दुनिया गोल – गोल,
ऊपर चँदा गोल – गोल,
नीचे धरती गोल – गोल,
मम्मी की रोटी गोल – गोल,
पापा का पैसा गोल – गोल,
हम भी गोल, तुम भी गोल
सारी दुनिया गोल मटोल।

बंदर आया

बंदर आया, बंदर आया।
पूँछ हिलाता बंदर आया।
उछलता, कूदता बंदर आया।
झूम – झूम कर बन्दर आया।
सबको हँसाने बन्दर आया।

तोता

तोता हूँ, मैं तोता हूँ,
हरे रंग का होता हूँ।
चोंच मेरी लाल है,
सुन्दर मेरी चाल है।
बागों में मैं रहता हूँ,
मीठे फल मैं खाता हूँ।
जब – जब माली आता है,
पत्तों में छिप जाता हूँ।

मेरी बिल्ली

मेरी बिल्ली काली पीली।
एक लोटा पानी से हो गई गीली।
अक्छीं, अक्छीं लगी छींकने ।
मैं तो बोला कुछ तो सीख।
बिना रुमाल कभी न छींक।

बंदर डाल पर बैठा है

बंदर डाल पर बैठा है ।
क्या बंदर तू भूखा है?
मेरे पास आ, रोटी खा,
पानी पी, घुट-घुट-घुट,
बंदर कूद-कूद-कूद ।

गर्मी आई

गर्मी आई, आम लाई,
घर से निकले मालू राम।
नहीं लिया हाथों में छाता,
गर्म हो गया उनका माथा।
दौड़े-दौड़े घर को आए,
पानी डाला खूब नहाए।

पेड़

एक-एक दिन यदि तुम पेड़ लगाओ,
तो तुम बाग लगा दोगे।
एक-एक कर तुम ईट जोड़ो,
तो तुम मकान बना दोगे।
एक-एक तुम पैसे जोड़ो,
तो तुम बन जाओगे धनवान।
एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,
तो तुम बन जाओगे विद्वान।

माँ ने समझाया

माँ ने बड़े प्यार से मुझे उठाकर,
सुबह किया तैयार।
मैं बोला माँ आज है छुट्टी,
आज आ गया फिर इतवार।
माँ बोली आलस को छोड़ो,
फिर ना करना ऐसी भूल।
गंदे बच्चे कहलाओगे,
अगर स्कूल ना जाओगे।

नानी तेरी मोरनी को मोर

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
खाके-पीके मोटे होके चोर बैठे रेल में
चोरों वाला कट के डिबा पहुँचा सीधे जेल में
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
चोरों की खूब खबर ली मोटे थानेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया जंगल के सरकार ने
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
अच्छी नानी प्यारी नानी रूसा-रूसी छोड़ दो
जल्दी से एक पैसा दो तू कंजूसी छोड़ दो
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा काले चोर ले गए ।

गुड़िया

देखो कितना तेज बुखार ।
मेरी गुड़िया है बीमार,
कल था डटकर बरसा पानी,
भींगी जिसमें गुड़िया रानी।
गीले कपड़े दिए उतार,
फिर भी उसको तेज, बुखार।
जल्दी से डॉक्टर बुलवाओ,
फौरन उसको दवा दिलाओ ।

लकड़ी की काठी

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,
घोड़े की दुम पे जो मारा हथौड़ा,
दौड़ा-दौड़ा-दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा।
टकबक-टकबक, टकबक- टकबक
लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,
घोड़े की दुम पे जो मारा हथौड़ा,
दौड़ा-दौड़ा-दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा।
घोड़ा था घमंडी पहुँचा सब्जी मंडी,
सब्जी मंडी में बर्फ पड़ी थी,
घोड़े को लग गई ठंडी।
टकबक-टकबक, टकबक-टकबक,
लकड़ी की काठी,काठी पे घोड़ा
घोड़े की दुम पे जो मारा हथौड़ा,
दौड़ा-दौड़ा-दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा।

पानी

पानी बिना चलें न काम,
पानी आता सबके काम।
पानी से हम रोज नहाते,
पानी से फिर हरे भरे हो जाते।
कपड़े धोते खाना पकाते।
पौधे जब मुरझाने लगते,

वीर, तुम बढ़े चलो

हाथ में ध्वजा रहे, बाल दल सजा रहे,
ध्वज कभी झुके नहीं, दल कभी रुके नहीं,
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो,
तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं,
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

प्रात हो कि रात हो, संग हो न साथ हो,
सूर्य से बढ़े चलो, चन्द्र से बढ़े चलो,
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

एक ध्वज लिये हुए, एक प्रण किये हुए,
मातृ भूमि के लिये, पितृ भूमि के लिये,
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
                      - द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा रचित

Bal Kavitaye - Aaloo Kachalu Poem

बारिश आयी

आसमान पर काला बादल छाया।
नयन एक नाव बना कर लाया।
जब बादल जल बरसाएगा ।
तब नयन नाव चलाएगा।
सबको मजा आ जाएगा।

4 basic Conservation Law Additive nature of charge Applications of concept of Accuracy and Precision Applications of Dimensional Analysis Atoms and Nuclei Test Paper class 5 hindi Class 5 Maths Class 10 Physics Combination of Error Conservation of charge Constant Error Coulomb's law de-Broglie’s equation Detection and measurement of charge: Gold-leaf electroscope Determine the value of the Planck's constant Difference between Accuracy and Precision Dual Nature of Matter Dual Nature of Radiation Ecological Pyramid Einstein’s Photoelectric Equation Electric Charge Electromagnetic Spectrum Electron Emission Electrostatics EMI and AC EM Waves Test Paper Examples of Force in Daily Life Force and Laws of Motion QUIZ Fundamental Forces in Nature Graph between momentum and velocity Hertz’s Experiment Hindi grammar Hindi Vyakaran Notes Inertia Instrumental Error Law of Inertia Least Count Error Levels of Organization in Ecology Limitations of Coulomb's law limitations of dimensional analysis Measurement of Errors Momentum Nitrogen Fixation Physics Principle of Homogeneity Properties of Electric Charge Quantization of charge quiz Reductionism Relation between Kinetic energy and momentum RO/ARO Hindi Vyakaran Syllabus Systematic Errors Transverse Nature of Electromagnetic Waves Types of Error Unification UP Special GK Work Function पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर्यावरण के घटक (Components of Environment) मेरी शिक्षा

FLN Kavitayen – एफएलएन कविताएं

MY YouTube Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UCGpC7nWE0-bBv9I53MM8qjQ

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.