Skip to content

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

हैलो, दोस्तों 😊! यहाँ आप परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द’ के बारे में अध्ययन करेंगे। Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

📒 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 🖌️

हिंदी भाषा को संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाने के लिए हम भाषा में ‘वाक्यांशों’ के स्थान पर या ‘कई शब्दों के स्थान पर’ केवल एक ही शब्द का प्रयोग करते हैं, जो बिल्कुल वही ‘अर्थ’ देता है जो अर्थ वाक्यांश का होता है । ऐसे शब्दों को हम अनेक शब्दों के लिए एक शब्द या वाक्यांश के लिए एक शब्द के रूप में जानते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है।

उदाहरण – राम कविता लिखता है।कविता लिखता ‘ ( अनेक शब्दों ) के स्थान पर हम एक ही शब्द ‘कवि‘ का प्रयोग कर सकते है। संक्षिप्त रूप- राम कवि है।

‘हाल में ब्याही स्त्री’। शब्द-समूह के स्थान पर नवोढ़ा शब्द का प्रयोग कर सकते है।

इसी प्रकार, भाषा को संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाने के लिए ‘अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द’ का प्रयोग कर सकते है।

नीचे दिए गए ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ‘ अति महत्वपूर्ण है तथा विगत वर्ष की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए हैं।

महत्वपूर्ण ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द’

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कुछ देने या करने का वचन या वादा / किसी कन्या को विवाह करने का वचन देने की रस्म – वाग्दान
  • ऐसी कन्या जिससे विवाह का वचन दिया गया हो – वागदत्ता
  • हाल में ब्याही स्त्री – नवोढ़ा
  • 16 वर्ष की नायिका – षोडशी
  • 16 से 18 वर्ष के बीच की नायिका – मुग्धा
  • वह स्त्री जिसकी शादी न हुई हो – कुमारी
  • 40 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित नायिका – सुश्री
  • क्रोध करने वाली स्त्री – भामिनी
  • अत्यंत सुन्दर स्त्री- रूपसी
  • किसी के प्रेम या अनुराग में ढली स्त्री – अनुरक्ता
  • किसी से प्रेम करने वाली युवती – प्रेयसी
  • वह नायिका जिसे अपने प्रिय का चिंतन और ध्यान करना ही अच्छा लगता हो – रतिप्रीता
  • वह नायिका जो कृष्ण पक्ष में अपने प्रेमी से मिलने जाती है – कृष्णाभिसारिका
  • वह नायिका जो खुलेआम प्रेमी से मिलने जाए – सुसारिका
  • वह नायिका जो लुक–छिप कर प्रेमी से मिलने जाए – अभिसारिका
  • वह नायिका जिसका पति परदेश से लौटा हो – आगतपतिका
  • वह नायिका जिसका पति परदेस में हो – प्रोषितपतिका
  • वह नायिका जिसका पति परदेश से आने वाला हो – आगमिस्यतपतिका
  • वह नायिका जिसका पति विदेश जाने वाला हो – प्रवत्स्यत्पपतिका/ प्रवत्यपतिका
  • वह स्त्री जिसका पति जीवित हो – सधवा / सौभाग्यवती
  • अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली- पतिव्रता
  • वह स्त्री जिसका पति जीवित न हो – विधवा
  • वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले – अध्यूड़ा
  • वह स्त्री जिसके पति ने छोड़ दिया हो – परित्यक्ता
  • वह स्त्री जिस पर स्वामी का प्रेम ना हो – दुर्भगा
  • वह स्त्री जिसे अपने पति का प्रेम मिला हो – सुभगा
  • वह स्त्री जिसकी संतान पैदा होती हो – बांध्या / बांझ / निपूति
  • वह स्त्री जिसके पुत्र और पति हो – पुरंद्री
  • वह स्त्री जिसके के पुत्र और पति न हो – अवीरा
  • वह स्त्री जिसके के एक संतान होने के बाद फिर संतान उत्पन्न न हो – काकबांध्या
  • कमल के समान नयनों वाली नायिका – आयतलोचना / कमलनयनी
  • सैकड़ों आंख वाली नायिका – शताक्षी
  • वह स्त्री जिसकी आंखें मीन के समान हो – मीनाक्षी
  • सुंदर आंखों वाली नायिका – सुलोचना / सुनयना
  • चंचल आंखों वाली नायिका – लोलाक्षिका
  • घुंघराले बालों वाली नायिका – काकुली
  • घुंघराले बालों वाला नायक – काकुल्य
  • घने बालों वाली नायिका – अलका
  • सुंदर बालों वाली नायिका – सुकेशी
  • सुंदर और बड़े बालों वाली नायिका – केशिनी
  • सुंदर गले वाली नायिका – सुग्रीवा
  • सुंदर मुस्कुराने वाली नायिका – सुष्मिता
  • सुंदर जांघों वाली नायिका – करभोरु
  • वह स्त्री जिसके मूंछ दाढ़ी निकली हो – ऋषभी
  • हाथी की तरह चलने वाली स्त्री – गजगामिनी
  • आटा पीसने वाली स्त्री- पिसनहारी

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • वह पुरुष जिसकी पत्नी न हो – अपत्नीक
  • वह पुरुष जिसकी पत्नी साथ नहीं है – विपत्नीक
  • वह पुरुष जिसकी पत्नी मर चुकी हो – विधुर
  • वह पुरुष जिसका ब्याह न हुआ हो – कुमार
  • वह पुरुष जिसका विवाह हो चुका हो – विवाहित

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • अण्डे से जन्म लेने वाला- अण्डज
  • अपनी विवाहित पत्नी (धर्मपत्नी) से उत्पत्र (पुत्र)- औरस
  • अज्ञात सजातीय वर्ण से उत्पन्न पुत्र – गूढ़ज पुत्र
  • अन्य जाति के पिता द्वारा विवाहिता शुद्र स्त्री से उत्पन्न पुत्र – शौद्रपुत्र
  • अनाथ अथवा माता-पिता द्वारा त्याज्य बालक जिसने किसी और को अपनी आत्मा से पिता स्वीकार किया हो – स्वयंदत्त पुत्र
  • उत्तराधिकारी बनाने के लिए गोंद लिया गया पुत्र – दत्तकपुत्र
  • गैर पुरुष से उत्पन्न पुत्र – जाराज
  • छत्रिय पिता और शुद्र विवाहिता स्त्री से उत्पन्न पुत्र – उग्रपुत्र
  • जिसने अंतिम वर्ण में जन्म लिया – अंत्यज
  • एक से अधिक माताओं से उत्पन्न हुए भाई – अन्योदर
  • एक ही माँ से उत्पन्न भाई या बहन – सहोदरा
  • जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो- अभिजात
  • जिसका जन्म छोटी (अन्त्य) जाति में हुआ हो- अन्त्यज
  • जिसका जन्म न हो – अजन्मा
  • जिसका जन्म पहले हुआ हो- अग्रज
  • अधिक समय तक जीवित रहने की इच्छा – जिजीविषा
  • अधिक समय तक जीवित रहने का इच्छुक – जिजीविषु
  • सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा – एषणा
  • किसी को जीत लेने की इच्छा रखने वाला – जिगीषु
  • पीने की इच्छा रखने वाला – पिपासु
  • खाने की इच्छा रखने वाला – बुभुक्षु
  • मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु
  • मारने की इच्छा रखने वाला – मुमूर्षु
  • करने की इच्छा रखने वाला – युयुप्सु
  • किसी वस्तु को पाने की इच्छा या अभिलाषा – ईप्सा
  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
  • किसी वस्तु की सामान्य इच्छा – कामना
  • वह जिसकी समस्त कामनाएं पूरी हो गई हो – अप्तकाम
  • वह जिसकी कामना पूरी हो गई हो – पूर्णकाम
  • वह जिसकी कामना बीत चुकी हो – बीतकाम

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • अर्थ रात्रि का समय – निशीथ
  • रात्रि का प्रथम पहर – प्रदोष
  • रात्रि का दूसरा पहर – द्वियामा
  • रात्रि का तीसरा पहर – त्रियामा
  • रात्रि का चौथा पहर (अंतिम भाग) – ब्रह्म मुहूर्त
  • रात्रि और सुबह के बीच का समय –उषाकाल

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • दक्षिण व पूर्व के बीच की दिशा – आग्नेय
  • पूरब और उत्तर के बीच की दिशा – ईशान
  • उत्तर और पश्चिम के बीच की दिशा – वायव्य
  • दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा – नैऋत्य
  • अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतु- हेमन्त
  • एक महीने में होने वाला- मासिक
  • एक सप्ताह में होने वाला- साप्ताहिक
  • एक ही समय में उत्पन्न होने वाला- समकालीन
  • एक ही समय में वर्तमान- समसामयिक
  • ऐतिहासिक युग के पूर्व का- प्रागैतिहासिक
  • उसी समय का- तत्कालीन
  • अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाली पुस्तक – दण्डसंहिता
  • अपने पद से हटाया हुआ- पदच्युत
  • अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वाला- आर्थिक
  • आय-व्यय, लेन-देन का लेखा करने वाला- लेखाकार
  • अधिकार में आया हुआ, अधिकार प्राप्त – अधिकृत
  • अधिकार पूर्वक कहा गया या किया गया – आधिकारिक
  • अधिकारी जो अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे – अधीक्षक
  • आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) जाननेवाला लिपिक- आशुलिपिक
  • उच्च न्यायालय का न्यायाधीश- न्यायमूर्ति
  • ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला- औपचारिक
  • कुछ खास शर्तों द्वारा कोई कार्य कराने का समझौता- संविदा
  • किसी कार्यालय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे- अधीक्षक
  • किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता- अनुदान
  • किसी विचार / निर्णय को कार्यरूप देना- कार्यान्वयन
  • किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन
  • किसी के बाद उसकी संपत्ति प्राप्त करने वाला- उत्तराधिकारी
  • कोई सेवा / काम या पद छोड़ देने के लिये लिखा गया पत्र- त्यागपत्र
  • वह सूचना जो सरकार ने जारी किया हो – अधिसूचना
  • जारी किया गया आधिकारिक आदेश- अध्यादेश
  • जिसकी सूचना राजपत्र में दी गयी हो- राजपत्रित
  • वह जिस पर अभियोग लगाया गया हो- अभियुक्त
  • विधायिका द्वारा पारित नियम – अधिनियम

Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • आक्रमण करने वाला आक्रांता – आक्रामक
  • वह जिस पर आक्रमण न किया गया हो- अनाक्रांत
  • आगे घटित होने वाला – भावी
  • आवश्यकता से अधिक धन का त्याग – अपरिग्रह
  • इतना ही पर्याप्त है – इत्यलम
  • अलग अलग अवयवों को एक साथ जोड़ना – संश्लेषण
  • ऊपर आने वाला श्वास – उच्छावास
  • ऊपर की ओर बढ़ती हुई साँस- उध्र्वश्वास
  • ऊपर की ओर फेंका गया – उत्क्षिप्त
  • एक व्यक्ति द्वारा चलाई जाने वाली शासन प्रणाली – तानाशाही
  • उच्च वर्ग द्वारा शासन – सामंतशाही
  • एक व्यक्ति या संस्था में केंद्रित शक्तियों और अधिकारों को बांट देना – विकेंद्रीकरण
  • ऐसा अकाल जिसमें भिक्षा लेना और देना भी कठिन हो जाए – दुर्भिक्ष
  • ऐसा बोझ जिसे ढोना कठिन हो – दूर्वाह
  • एक ही बात को बार-बार दोहराना – पुनरुक्ति / पिष्टपेषण
  • किए गए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ
  • किए गए उपकार को न मानने वाला- कृतघ्न
  • किसी काम को पूरे मन से करना – दत्तचित्त
  • किसी काम या बात में अति करने वाला व्यक्ति – अतिवादी
  • किसी काम को करने की इच्छा – चिकिर्षा
  • किसी काम को करने के लिए उत्तेजित करना – प्रतोद
  • गद्य पद्य मिश्रित काव्य – चंपू काव्य
  • किसी गूढ़ विषय की टीका – भाष्य
  • कहानी से बचा हुआ झूठा भोजन – उच्छिष्ट
  • वह जिसकी बुरी जीविका है – अपवृत्ति
  • गुरु के साथ रहकर अध्ययन करने वाला छात्र – अंतेवासी
  • चारों ओर से घिरा हुआ – परिवेष्टिता
  • छिपे वेश में रहना – छद्मवेश
  • छोटे भाई से पहले बड़े भाई का विवाह – सुवेश
  • उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्ति – रिक्थ
  • इस लोक/संसार से संबंध रखने वाला – ऐहलौकिक / ऐहिक / लौकिक
  • दूसरे लोक से संबंध रखने वाला – पारलौकिक
  • इंद्रियों से संबंधित – एंद्रिक
  • इंद्रियों पर किया जाने वाला वश- इंद्रियाविग्रह
  • इन्द्रजाल करने वाला- ऐन्द्रजालिक
  • इन्द्रियों की पहुँच से बाहर- अतीन्द्रिय
  • इन्द्रियों को जीतनेवाला- जितेन्द्रिय
  • इन्द्रियों को वश में करने वाला- इन्द्रियजित
  • जिसका ज्ञान इन्द्रियों से परे हो- अगोचर
  • अग्रज के विवाह से पूर्व अनुज का विवाह – अनुवेश
  • अत्यधिक वृष्टि – अतिवृष्टि
  • अपने आप को धोखा देना – आत्मवंचना
  • अपने आप को धोखा देने वाला –आत्मवंचक
  • अपने मन के भावों को गुप्त रखने वाला – घुन्ना

विलोम शब्द के रूप में ‘ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ‘

अध्यापक (Teacher) – अध्यापन (पढ़ाने) का काम करने वालाअध्येता (Student) – अध्ययन (पढ़ना) का काम करने वाला
आयात (Import) – दुसरे देश से अपने देश में समान लानानिर्यात (Export) – अपने देश से दुसरे देश में समान जाना
प्रत्यक्ष (Perceptible) – जो आँखों के समक्ष होपरोक्ष (Imperceptible) – जो आँखों से परे हो
आस्तिक (Theist) – ईश्वर में आस्था रखने वाला नास्तिक (Atheist) – ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला
देशभक्त (Patriot) – अपने देश से प्यार करने वालादेशद्रोही (Traitor) – अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला
सदाचारी (Virtuous) – अच्छा या उचित आचरण करने वालादुराचारी (Vicious) – अनुचित या बुरा आचरण करने वाला
ऐहलौकिक (Devine) – इस लोक से संबंध रखने वालापारलौकिक – परलोक से संबंध रखने वाला
वैध (Legal) – जो कानून के अनुसार होअवैध (Illegal) – जो कानून के विरुद्ध हो
कृतज्ञ – किए गए उपकार को मानने वाला
कृतघ्न – किए गए उपकार को न मानने वाला

अन्य महत्वपूर्ण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  • अचानक हो जाने वाला- (आकस्मिक)
  • अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव- (अविवेक)
  • अच्छे चरित्र वाला- (सच्चरित्र)
  • अधिक दिनों तक जीने वाला- (चिरंजीवी)
  • अधिकार या कब्जे में आया हुआ- (अधिकृत)
  • अनुकरण करने योग्य- (अनुकरणीय)
  • अनुचित बात के लिए आग्रह- (दुराग्रह)
  • अन्न को पचाने वाली जठर (पेट) की अग्नि- (जठराग्नि)
  • अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला- (अनन्य)
  • अपना हित चाहने वाला- (स्वार्थी)
  • अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवाला- (इच्छाचारी)
  • अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला- (स्वयंसेवक)
  • अपनी झक (धुन) में मस्त रहने वाला- (झक्की)
  • अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या, आत्मघाती
  • अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- (किंकर्तव्यविमूढ़)
  • अपने को पंडित माननेवाला- (पंडितम्मन्य)
  • अपने परिवार के साथ- सपरिवार
  • अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना- (अंशदान)
  • अपने ही बल पर निर्भर रहने वाला- (स्वावलम्बी)
  • अभी-अभी जन्म लेने वाला- (नवजात)
  • अल्प (कम) वेतन भोगनेवाला (पानेवाला)- (अल्पवेतनभोगी)
  • अवश्य होने वाला- (अवश्यम्भावी)
  • अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- (अवसरवादी)
  • आँख की बीमारी- (दृष्टिदोष)
  • आँवला, हर्र व बहेड़ा- (त्रिफला)
  • आकाश में उड़ने वाला- (नभचर)
  • आकाश या गगन चुमने वाला- (आकाशचुम्बी, गगनचुम्बी)
  • आग से झुलसा हुआ- (अनलदग्ध)
  • आगे का विचार करने वाला- (अग्रसोची)
  • आगे होने वाला- (भावी)
  • आज्ञा का पालन करने वाला- (आज्ञाकारी)
  • आड़ या परदे के लिये रथ या पालकी को ढकनेवाला कपड़ा-(ओहार)
  • आढ़त का व्यापर करने वाला- (आढ़तिया)
  • आत्मा व परमात्मा का द्वैत (अलग-अलग होना) न माननेवाला-(अद्वैतवादी)
  • आदि से अन्त तक- (आद्योपान्त)
  • आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय- (बहुमत)
  • आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वाला- (फिजूलखर्ची)
  • आया हुआ- (आगत)
  • आयोजन करने वाला व्यक्ति- आयोजक
  • आलोचना करने वाला- (आलोचक)
  • आलोचना के योग्य- आलोच्य
  • आशा से अतीत / परे / अधिक – आशातीत
  • इतिहास को जानने वाला- (इतिहासज्ञ)
  • इतिहास से संबंधित- (ऐतिहासिक)
  • इस लोक से सम्बन्धित- (ऐहिक)
  • उपकार के प्रति किया गया उपकार- (प्रत्युपकार)
  • ऊपर कहा हुआ- (उपर्युक्त)
  • ऊपर की ओर जानेवाला-(ऊध्र्वगामी)
  • ऊपर लिखा गया- (उपरिलिखित)
  • एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहना- (अनुवाद)
  • एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला- (दलबदलू)
  • एक व्यक्ति द्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणाली- (तानाशाही)
  • एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ- (स्थानान्तरित)
  • एक ही जाति का- (सजातीय)
  • ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जाय- (खग्रास)
  • ऐसा जो अंदर से खाली हो- (खोखला)
  • ऐसा तर्क जो देखने पर ठीक प्रतीत होता हो, किन्तु वैसा न हो- (तर्काभास)
  • ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो-(आमरणव्रत)
  • कठिनता से प्राप्त होने वाला- (दुर्लभ)
  • कठिनाई से समझने योग्य- (दुर्बोध)
  • कम खर्च करने वाला- (मितव्ययी)
  • कम जानने वाला- (अल्पज्ञ)
  • कम बोलनेवाला- (मितभाषी)
  • कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणवश अधिक से अधिक लिया जाता है- (अधिभार)
  • करने योग्य- (करणीय, कर्तव्य)
  • करुण स्वर में चिल्लाना- (चीत्कार)
  • कल्पना से परे हो- (कल्पनातीत)
  • कष्टों या काँटों से भरा हुआ- (कंटकाकीर्ण)
  • कही हुई बात को बार-बार कहना- (पिष्टपेषण)
  • काँटेदार झाड़ियों का समूह- (झाड़झंखाड़)
  • कारागार से संबंध रखने वाला- (कारागारिक)
  • कार्य करने वाला व्यक्ति- (कार्यकर्ता)
  • किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वृत- (इतिवृत)
  • किन्हीं निश्चित कार्यों के लिए बनायी गयी समिति- (कार्यसमिति)
  • किसी अवधि से संबंध रखने वाला- (आवधिक)
  • किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोप- (प्रत्यारोप)
  • किसी एक पक्ष से संबंधित- (एकपक्षीय)
  • किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथा- (अन्तःकथा)
  • किसी काम में दूसरों से बढ़ने की इच्छा- (स्पर्द्धा)
  • किसी काम या व्यक्ति में छिद्र या दोष निकालने का कार्य- (छिद्रान्वेषण)
  • किसी कार्य को बार-बार करना- (अभ्यास)
  • किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्ट- (कृतार्थ)
  • किसी की हँसी उड़ाना- (उपहास)
  • किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया- (घेराबन्दी)
  • किसी के घर की होने वाली तलाशी- (खाना तलाशी)
  • किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु- (थाती/धरोहर/अमानत)
  • किसी के सम्पूर्ण जीवन के कार्यों का विवरण- (जीवनचरित)
  • किसी के साथ सम्बन्ध न रखने वाला- (निःसंग)
  • किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात-(चेतावनी)
  • किसी ग्रंथ या रचना की टीका करनेवाला- (टीकाकार)
  • किसी चीज या बात की इच्छा रखनेवाला- (इच्छुक)
  • किसी टूटी-फूटी वस्तु का पुनर्निर्माण- (पुनर्निर्माण)
  • किसी देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जाने वाला पशु- (बलि)
  • किसी देश के वे निवासी जो पहले से वहाँ रहते रहे हैं-(आदिवासी)
  • किसी नई चीज का बनाना- (ईजाद, अविष्कार)
  • किसी पक्ष का समर्थन करने वाला- (अधिवक्ता)
  • किसी पद का उम्मीदवार- (प्रत्याशी)
  • किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान, जिसमें कोई चीज आ सके-(आयतन)
  • किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला- (मर्मज्ञ)
  • किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना- (अतिशयोक्ति)
  • किसी बात पर बार-बार जोर देना- (आग्रह)
  • किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वाला- (तटस्थ)
  • किसी भी बात को जानने की इच्छा- (जिज्ञासा)
  • किसी मत को मानने वाला- (मतानुयायी)
  • किसी वस्तु का चौथा भाग- (चतुर्थाश)
  • किसी वस्तु का भीतरी भाग- (अभ्यन्तर)
  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा- (अभीप्सा)
  • किसी विषय को विशेष रूप से जाननेवाला- (विशेषज्ञ)
  • किसी व्यक्ति या सिद्धान्त का समर्थन करने वाला- (अनुयायी)
  • किसी सभा, संस्था का प्रधान- (अध्यक्ष)
  • कीर्तिमान पुरुष- (यशस्वी
  • कुंती का पुत्र- (कौंतेय)
  • कुछ जानने या ज्ञान प्राप्त करने की चाह- (जिज्ञासा)
  • कुछ निश्चित लम्बाई का कपड़ा- (थान)
  • क्रम के अनुसार- (क्रमानुसार, यथाक्रम)
  • खाने से बचा हुआ जूठा भोजन- (उच्छिष्ट)
  • खाने योग्य पदार्थ- (खाद्य)
  • खाने की इच्छा- (बुभुक्षा)
  • खून से रँगा हुआ- (रक्तरंजित)
  • खेलना का मैदान- (क्रीड़ास्थल)
  • गिरा हुआ- (पतित)
  • गृह (घर) बसाकर स्थित (रहनेवाला)- (गृहस्थ)
  • ग्राम का रहनेवाला- (ग्रामीण)
  • गोद लिया हुआ पुत्र- दत्तक पुत्र
  • गोपों को घेरा बाँधकर नाचने की क्रिया- (रास)
  • गुण-दोषों का विवेचन करने वाला- (आलोचक)
  • गणित शास्त्र के जानकार- (गणितज्ञ)
  • गंगा का पुत्र- (गांगेय)
  • गृह (घर) बसा कर रहने वाला- (गृहस्थ)
  • घास छीलने वाला- (घसियारा)
  • घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वाला- (घूसखोर/रिश्वतखोर)
  • घुलने योग्य पदार्थ- (घुलनशील)
  • घृणा करने योग्य- (घृणास्पद)
  • चार वेदों को जानने वाला- (चतुर्वेदी)
  • चेतन स्वरूप की माया- (चिद्विलास)
  • चौथे दिन आने वाला ज्वर- (चौथिया)
  • चारों ओर की सीमा- (चौहदी)
  • चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग- (टापू)
  • चोरी छिपे चुंगी शुल्क आदि दिये बिना माल लाकर बेचनेवाला-(तस्कर)
  • चौपायों के बाँधने का स्थान- (थान)
  • चार मुखों वाला – (चतुरानन)
  • चिंता में डूबा हुआ- (चिंतित)
  • चुनाव में अपना मत देने की क्रिया- (मतदान)
  • छिपे वेश में रहना- (छद्मवेश)
  • छात्रों के रहने का स्थान- (छात्रावास)
  • छः महीने के समय से सम्बन्धित- (छमाही)
  • छत में टाँगने का शीशे का कमल या गिलास, जिसमें मोमबत्तियाँ जलती हों- (फानूस)
  • छोटे कद का आदमी- (बौना)
  • छह कोने वाली आकृति- (षट्कोण)
  • छह-छह महीने पर होने वाला- (षाण्मासिक)
  • छूत से फैलने वाला रोग- (संक्रामक)
  • छः मुँहों वाला- (षण्मुख/षडानन)
  • जो (बात) वर्णन के अतीत (बाहर) है- (वर्णनातीत)
  • जो अक्षर (पढ़ना-लिखना) जानता है- (साक्षर)
  • जो अग्र (आगे) की बात सोचता है- (अग्रशोची)
  • जो अत्यन्त कष्ट से निवारित किया जा सके- (दुर्निवार)
  • जो अधिक बोलता हो- (वाचाल)
  • जो अपनी हत्या करता है- (आत्मघाती)
  • जो अभी – अभी पैदा हुआ हो- (नवजात)
  • जो अश्र्व (घोड़े) का आरोही (सवार) है- (अश्र्वारोही)
  • जो आग्रह सत्य हो- (सत्याग्रह)
  • जो आमिष (मांस) नहीं खाता- (निरामिष)
  • जो आसानी से लब्ध (प्राप्य) है- (सुलभ)
  • जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो- (कुलीन)
  • जो उदार न हो- (अनुदार)
  • जो कठिनाई से प्राप्त हो- (दुर्लभ)
  • जो कभी नष्ट न हो- (अनश्वर)
  • जो कम बोलता हो- (मितभाषी)
  • जो कर्त्तव्य से च्युत हो गया है- (कर्त्तव्यच्युत)
  • जो कला जानता है या कला की रचना करता है- (कलाकार)
  • जो कहा गया है-(कथित)
  • जो कहा न जा सके- (अकथनीय)
  • जो किये गये उपकारों को जानता या (मानता) है- ( कृतज्ञ)
  • जो किये गये उपकारों को नहीं मानता है- (कृतघ्न)
  • जो किसी का पक्ष न ले- (तटस्थ)
  • जो किसी की ओर (प्रति) से है- (प्रतिनिधि)
  • जो कुछ न करता हो-(अकर्मण्य)
  • जो कुछ नहीं जानता है- (अज्ञ)
  • जो क्षमा करने के योग्य हो- (क्षम्य)
  • जो गिना न जा सके- (अगणित)
  • जो चित्र बनाता हो- (चित्रकार)
  • जो जन्म से अंधा हो- (जन्मांध)
  • जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो- (खंडित)
  • जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो- (नवजात)
  • जो दिखाई न दे- (अदृश्य)
  • जो दूसरे से ईर्ष्या करता है- (ईर्ष्यालु)
  • जो दूसरों पर अत्याचार करें- (अत्याचारी)
  • जो देखने में प्रिय लगता है- (प्रियदर्शी)
  • जो देखने योग्य हो- (दर्शनीय)
  • जो देने योग्य है- (देय)
  • जो दो भाषाएँ जानता हो- (दुभाषिया)
  • जो द्वार का पालन (रक्षा) करता है- (द्वारपाल)
  • जो धन का दुरुपयोग करता है- (अपव्ययी)
  • जो धर्म का काम करे- (धर्मात्मा)
  • जो नभ या ख (आकाश) में चलता है- (नभचर, खेचर)
  • जो नया आया हुआ हो- (नवागन्तुक)
  • जो नष्ट न होने वाला हो- (अविनाशी)
  • जो नाचता है- (नर्तक, नृत्यकार)
  • जो पर के अधीन है- (पराधीन)
  • जो परमार्थ( दूसरों की भलाई) चाहता है-(परमार्थी)
  • जो पहरा देता है- (प्रहरी)
  • जो पहले न पढ़ा हो- (अपठित)
  • जो पिता की हत्या कर चुका- पितृहन्ता
  • जो माता की हत्या कर चुका- मातृहन्ता
  • जो पीने योग्य हो- (पेय)
  • जो बहुत जानता है- (बहुज्ञ)
  • जो बहुत बोलता है- (वाचाल)
  • जो भू के गर्भ (भीतर) का हाल जानता हो- (भूगर्भवेत्ता)
  • जो भू को धारण करता है- (भूधर)
  • जो मन को हर ले- (मनोहर)
  • जो मांस का आहार करता है- (मांसाहारी)
  • जो मान-सम्मान के योग्य हो- (माननीय)
  • जो मुकदमा दायर करता है- (वादी)
  • जो मुकदमा लड़ता रहता है- (मुकदमेबाज)
  • जो लोक में संभव न हो- (अलौकिक)
  • जो वचन से परे हो-(वचनातीत)
  • जो वन में घूमता हो- (वनचर)
  • जो विज्ञान जनता है- (वैज्ञानिक)
  • जो व्याकरण जानता है- (वैयाकरण)
  • जो शत्रु की हत्या करता है- (शत्रुघ्न)
  • जो शरण में आया हो- (शरणागत)
  • जो संगीत जानता है- (संगीतज्ञ)
  • जो सब कुछ जानता है- (सर्वज्ञ)
  • जो सब जगह व्याप्त हो- (सर्वव्यापक)
  • जो सबमें व्याप्त है- (सर्वव्यापी)
  • जो सरों में जनमता है- (सरसिज)
  • जो सर्वशक्तिसम्पत्र है- (सर्वशक्तिमान्)
  • जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का है- (स्त्रैण)
  • जो स्वयं पैदा हुआ हो- स्वयंभू

👉🖱️ UP Special GK ↗

उत्तर प्रदेश के बारे में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

👉🖱️ भारतीय इतिहास ↗

भारतीय इतिहास को तथ्यात्मक दृष्टि से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

👉🖱️ Physics Class 12↗

Click on the above link for detailed study of class 12th Physics.

daily lesson plan up board

Anek shabdo ke liye ek shabd – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,Anek shabdo ke liye ek shabd – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , Anek shabdo ke liye ek shabd – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , Anek shabdo ke liye ek shabd-अनेक शब्दों के लिए एक शब्द , Anek shabdo ke liye ek shabd – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,Anek shabdo ke liye ek shabd – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ,

Knowledge of direction

Share the knowledge spread the love...

You cannot copy content of this page.