घटाना Easy Subtraction Class 4
Table of Contents
- घटाव एक गणितीय ऑपरेशन है जिसके परिणामस्वरूप दो संख्याओं के बीच अंतर होता है।
- दो संख्याओं के बीच के अंतर को ‘ शेष ‘ कहा जाता है।
अभ्यास कार्य
- हल कीजिए
(a) 7834 – 3981 = ?
(c) 74691 – 54172 = ?
(c) 80417 – 68197 = ?
(d) 20034 – 18742 = ?
(e) 5634 – 5809 = ?
(f) चालीस हजार चार सौ उनहत्तर – दस हजार तीन सौ आठ = ?
(g) आठ लाख तीन सौ एक – पाँच लाख चालीस हजार चार सौ नौ = ?
2. कुणाल ने अभी 12 क्रिकेट मैच खेले हैं। उसे कुल 23 मैच खेलने हैं। बताएँ कुणाल को अभी और कितने मैच खेलने होंगे ?
3. एक छत पर 35 कबूतर बैठे थे। 18 कबूतर उड़ गए। बताएँ अब उस छत पर कितने कबूतर बचे?
4. मोटू ने पतलू को 37 रुपए दिए, लेकिन पतलू ने मोटू को ₹7 वापस दे दिए। अब पतलू के पास ₹ 76 हैं। बताएँ, पतलू के पास पहले से कितने रुपए थे?
5. शादी में व्यक्तियों की संख्या 80 है। यदि 12 व्यक्तियों को बाहर भेज दें तो बताएँ की शादी में मौजूद व्यक्तियों की संख्या कितनी रह जाएगी ?
6. रतनलाल के बाग़ में 45 पेड़ थे। आँधी में 16 पेड़ गिर गए। बताएँ, अब रतन लाल के बाग़ में कितने पेड़ बचे हैं?
7. एक किलोग्राम टमाटर की कीमत ₹40 और 1 किलोग्राम खीरे की कीमत टमाटर की कीमत से ₹12 कम है । बताएँ खीरे की कीमत कितनी है?
8. अकरम ने अपने बड़े भाई को 45 रुपए दिए । अब अकरम के पास सिर्फ 58 रुपए हैं। बताएँ, बड़े भाई को देने से पहले अकरम के पास कितने रुपए थे?
9. एक पेटी में 72 आम हैं। 28 आम को माँ ने बच्चों में बाँट दी। बताएँ, पेटी में अब कितने आम बचे?
10. मेरे दोस्त के पास मुझे ₹ 28 कम हैं। यदि मेरे पास 40 रुपए हैं तो मेरे दोस्त के पास कितने रुपए होंगे?
11. समीर ने एक दुकान से 86 रुपए का सामान खरीदा। समीर ने दुकानदार को ₹200 का एक नोट दिया। बताएँ, समीर को दुकानदार से कितने रुपए वापस लेने होंगे?
12. एक बस में 27 लोग बैठे थे। अगला स्टॉप आते ही 12 लोग उतर गए । बताएँ, बस में अभी कितने लोग हैं?
13. 573 में कितना जोड़े की 980 प्राप्त हो?
Activities Supporting Speaking Skill Development
घटाना Easy Subtraction Class 4 , घटाना Easy Subtraction Class 4